जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। सबी दल वोटरों को लुभाने के लिए बड़े- बड़े वादे कर रहे हैं और अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने जमसभा को संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के सीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों को 10 गारंटियां दी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के लोगो ने हमे मौका दिया आप भी हमें मौका दें। मैं आपको 10 गारंटी दे रहा हूं। पहली गारंटी बिजली कट नही होगी 24 घंटे बिजली मिलेगी वह भी मुफ्त कर दूंगा। जिनके बिजली बिल ज्यादा आएं है 30 अक्टूबर तक पुराने बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे। सरकारी स्कूल की तस्वीर बदल देंगे लोग प्राइवेट स्कूल से बच्चे को निकाल देंगे। सविदा और दैनिक वेतन पर काम करने वाले टीचर रेगुलर किये जायेंगे। पूरा इलाज मुफ्त होगा। टेस्ट, ऑपरेशन, जांच सब मुफ्त होगा। इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल में लाखों के ऑपरेशन मुफ्त कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में भी नौकरी देंगे जब तक नौकरी नहीं देंगे तब तक तीन हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे। केजरीवाल ने कहा कि माता बहनों को एक हजार हर महीने नकद देंगे, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाएंगे। जवानों की शहादत पर परिवार वालो को एक करोड़ देंगे। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे ठेका प्रथा को बंद करंगे। आदिवासियों के लिए पेशा कानून लागू करेंगे । सरकार बनने के एक महीने के अंदर पंचायतों को उनके अधिकार दे देंगे। केजरीवाल ने जनता से कहा, आप सोच रहे होंगे पैसा कहा से आएगा सरकार तो घाटे में चल रही है। दिल्ली, पंजाब में हमारी सरकार आने के बाद सरकार फायदे में है हम काला धन वापस ला रहे हैं और लोगों को इलाज फ्री में दे रहे हैं। हमने दिल्ली में लोगो को नंबर दिया फ़ोन करते ही सरकार घर पहुंच जाती है।
इंडिया गठबंधन पर भाजपा को घेरा
केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा, भजापा वाले कहते है हम देश को इंडिया नही बोलेंगे मैं पूछना चाहता हूं इंडिया इनके पिताजी का है। केजरीवाल ने रैली से भजापा को चैलेंज किया कि यदि हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदल कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में हम हमारे गठबंधन का नाम भारत रख लेंगे तो भारत का नाम भी बदल दोगे क्या? अगर ऐसा किया तो इंडिया के एक सो 40 करोड़ लोग तुमको भारत से बाहर भगा देंगे।
सीएम मान ने कसा पीएम मोदी पर तंज
सभा को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र ने हॉस्टल स्कूल में 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दी है लोग परेशान है समय आ गया है कि सफाई के लिए झाड़ू लागये और हमारा तो चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भी शर्मिंदा हैं वो सोचते होंगे कि 200 साल में हमने जितना नहीं लूटा उतना तो भारत के लोगों ने ही भारत को लूट लिया। भगवंत मान ने कहा कि सिलेंडर में 200 रुपये कम कर दिए लेकीन ये नही बताया कि बढ़ाया कितना दाम था। साढ़े चार साल तक सिलेंडर के दाम बढ़ाते गए और चुनाव से पहले सिर्फ 200 रुपए घटाया है।