कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी हे गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यह सनसनीखेज वारदात हुई है। एसबीआई का यह ग्राहक सेवा केंद्र कोरबा जिला जेल के पास संचालित है। यहां सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लॉकर में रखे 70 हजार रुपए चुरा लिए। साल भर पहले सितंबर माह में ही यहां चोरी हुई थी। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विकास कुमार ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर अपने घर चला गया। सुबह-सुबह वापस लौटा और ताला खोलकर देखा तो दीवार और लॉकर टूटा हुआ है। लॉकर से 70 हजार रुपए गायब मिले। घटना की सूचना उसने 112 को दी। मौके पर 112 पुलिस ने संबंधित सिविल लाइन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज तलाश रही है। संचालक ने बताया कि पिछले वर्ष भी सितंबर माह में ही ग्राहक सेवा केंद्र में रात के वक्त चोरों ने छज्जा तोड़कर दो लाख 80 हजार रुपए चुरा लिए थे। उस मामले में भी पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली। एक बार फिर सितंबर माह में चोरी हो गई। संचालक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
