जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आए दिन रद्द हो रही ट्रेनों के बीच बुधवार को रेलवे ने एक गजब कारनामा कर डाला। रेलवे का यह कारनामा जगदलपुर में देखने को मिला। दरअसल बुधवार को जगदलपुर से रवाना होने वाली जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस को रद्द करने की सूचना जारी की गई। इस दौरान सफर के लिए स्टेशन पहुंचे यात्री वापस लौट गए। इधर लगभग दो घंटे बाद रेलवे ने उसी ट्रेन को बहाल कर दिया और तय समय पर रवाना भी कर दिया। इसके कारण जो यात्री वापस लौट चुके थे वे यात्रा करने से वंचित रह गए। मामला सामने आने के बाद रेलवे के इस कारनामे का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है यह पूरा कांड बुधवार को कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन के कारण हुआ। प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के कारण बुधवार को रेल रोको आंदोलन किया था। इसके कारण जगदलपुर से राउरकेला जाने वाली एक्सप्रेस को ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया। जगदलपुर से यह ट्रेन दोपहर 2:10 को रवाना होनी थी और ट्रेन में यात्रा करने वालों ने आरक्षण भी ककरा रखा था। इस बीच सुबह 11:40 बजे रेलवे द्वारा एक आदेश जारी किया जिसमें उक्त ट्रेन को रद्द किए जाने की सूचना थी।
दो घंटे बाद कर दिया बहाल
ट्रेन रद्द होने की सूचना स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को मिली तो वे वापस लौट गए। गेट से उन्हें लौटा दिया गया। इसके बाद करीब 1:50 बजे फिर से सूचना जारी कर जगदलपुर- राउरकेला एक्सप्रेस को बहाल कर दिया। रेलवे ने पूर्व में जारी सूचना को निरस्त कर नई सूचना जारी की। यह सूचना ट्रेन रवाना होने के 20 मिनट पहले जारी की गई, तब तक कई यात्री वापस जा चुके थे। इस तरह कई यात्री सफर करने से वंचित रहे गए। वहीं रेलवे नियमों के तहत आरक्षित टिकट का रिफंड भी उन्हें नहीं मिल पाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रेन जब रवाना हुई तो चंद यात्री ही उसमें सवार थे।
