बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली आफत बनकर टूटी। आकाशीय बिजली गिरने से बलरामपुर जिले में खेत में काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इसकी चपेट में आकर 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर कोरबा जिले में भी आसमानी आफत टूटी। यहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलसर में दो स्थानों पर बिजली गिरने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। बेलसर में खेत में कम कर रहे छह लोगों पर बिजली गिरी। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं, एक दूसरी घटना में खेत में कम कर रहे पांच ग्रामीणों पर भी बिजली गिरी और वे सभी गंभीर रूप से झुलस गए।
बिजली गिरने से चार ग्रामीणों की मौत और सात अन्य ग्रामीणों के गंभीर रूप से झुलस जाने की घटना से हड़कंप मच गया। सभी को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चार ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य झूम से ग्रामीणों का उपचार शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। बिजली गिरने से जिनकी मौत हुई उनमें मनशु (33), कुंती, प्रितम निवासी ग्राम पहरी तथा विपिन कुजूर (35) निवासी ग्राम बेलसर शामिल हैं। वहीं बिजली गिरने से झुलसे ग्रामीणों में मुनिया (35), निवासी बेलसर, प्रतिमा (30), निवासी बेलसर, प्रियंका (24), सम्मी (42) पत्नी, मल्ली (36), अंजना (3), संदीप (10) निवासी बांसडीह आदि शामिल हैं।

कोरबा में तीन मवेशियों की मौत
इधर कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान के आश्रित मुहल्ला बोकरामुड़ी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया। बताया जा रहा है कि किसान के घर के आंगन में मवेशी बंधे हुए थे। इसी दौरान अचानक बादल गरजने के साथ बारिश होने लगी और आसमान से वज्रपात हुआ और बिजली मवेशियों की उपर गिर गई। जिससे मौके पर ही तीनों मवेशियों की मौत हो गई।