दुर्ग। शिवनाथ नदी पुराने पुल से तीन दिन पहले मंगलवार की रात को पिकअप वाहन गिरने से डूबी 11 साल की बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। पिकअप में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से 4 की लाश बुधवार को निकाल लिया गया था। वहीं 11 साल की बच्ची गरिमा देशमुख लापता थी। शुक्रवार की सुबह गरिमा की लाश पुराने पुल से लगभग 15 किमी दूरी पर बेलौदी गांव के पास मालुद में मिली। स्थानीय मछुवारों की मदद से बच्ची के शव को बाहर निकाला गया।

बता दें दुर्ग के शिवनाथ नदी पुराने पुल पर मंगलवार आधी रात को दर्दनाक हादसा हुआ था। पिकअप वाहन के साथ पांच लोग नदी में डूब गए। बुधवार को रेस्क्यू में चार लोगों के शव व पिकअप वाहन को बाहर निकाल दिया गया। वहीं 11 साल की गरिमा देशमुख का कुछ पता नहीं चल पाया था। गरिमा की लगातार तलाश की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह बेलौदी गांव के मालुद में झाड़ियों में फंसी बच्ची की लाश दिखाई दी। स्थानीय मछुवारों ने नदी से बच्ची के शव को निकाला।
उमाकांत साहू की तलाश जारी
इधर बुधवार की रात को पुराने पुल से कूदे बोरसी निवासी उमाकांत साहू की तलाश भी जारी है। गुरुवार को दिनभर युवक की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को सुबह फिर से उसकी तलाश शुरू की गई है। पुलगांव पुलिस व एसडीआरएफ के साथ स्थानीय मछुवारे भी लगे हुए हैं। वहीं युवक के परिजन भी तट पर अपने बच्चे की आस में बैठे हुए हैं।