भिलाई (श्रीकंचनपथ न्यूज़)। जनता को मुफ्त का झुनझुना पकड़ाकर उनका खून कैसे चूसा जा सकता है, यह भाजपा के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है। चुनाव से ऐन पहले प्रवासी विधायक का टैग लगाकर भिलाई पहुंची बिहार के कटिहार क्षेत्र की विधायक कविता देवी यूं तो पत्रकारों के सवाल सुनकर ही लाजवाब हो गई, जब उनसे बढ़ी हुई महंगाई का जवाब देते नहीं बना तो जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने मोर्चा संभाला और ऐसा मोर्चा संभाला कि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की ही पूरी पोल खोलकर रख दी। पत्रकारों के सवालों पर जिला भाजपा के अध्यक्ष का कहना था कि जनता को मुफ्त में कोरोना के टीके लगाने, उन्हें मुफ्त में अनाज बांटने की भरपाई अब कीमतें बढ़ाकर की जा रही है।
जातीय व सामाजिक वोट कबाडऩे भाजपा छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रवासी विधायकों को लेकर आई है। लेकिन इन प्रवासी विधायकों ने संवाद करने की क्षमता का भी नितांत अभाव दिखता है। पार्टी ने भिलाई में कटिहार (बिहार) की विधायक कविता देवी को भेजा, लेकिन पत्रकारों के सवालों पर वे हड़बड़ाती और बगलें झांकती हुई नजर आईं। केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते-करते जब पत्रकारों ने उनसे सिर चढ़ चुकी महंगाई पर सवाल किया तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। सिर्फ एक लाइन में प्रवासी विधायक ने इसके लिए बढ़ती हुई जनसंख्या को जिम्मेदार ठहरा दिया। सवाल है कि आखिर बढ़ती आबादी से, महंगाई का क्या ताल्लुक? पत्रकारों ने सवाल किया कि 2014 से 2023 के बीच क्या जनसंख्या तीन गुना बढ़ गई कि 450 रूपए का सिलेंडर 1200 रूपए हो गया, तो प्रवासी विधायक कविता देवी का चेहरा पीला पड़ गया। हालात बिगड़ते देखकर भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने मोर्चा संभाला, लेकिन उनके जवाब ने जनता के लिए बहुत सारे सवाल छोड़ दिए।
महंगाई क्यों बढ़ी, इसका जवाब देते हुए बिचपुरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 130 करोड़ लोगों को फ्री में टीके लगाए, इसके अलावा विदेशों में भी 100 करोड़ टीके लगाए गए। इससे सरकार की जेब खाली हो गई। 82 करोड़ जनता को फ्री में लगातार अनाज बांटा, गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं। नल जल योजना, जिसका पूर्व में 3 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा था, अब 11 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है, सड़कों का जाल बिछाया गया, पुल-पुलिया का निर्माण किया गया। ओव्हरब्रिज बनाए गए, टाटीबंध से लेकर नेहरू नगर तक फ्लाईओव्हर का निर्माण कराया, जिसकी लागत 436 करोड़ है। बिचपुरिया का कहना था कि महंगाई बढऩे के लिए अंतरराष्ट्रीय कारण भी जिम्मेदार हैं। विदेशों में जहां 25 फीसद महंगाई बढ़ी है, उसके मुकाबले में भारत में सिर्फ 5 फीसद महंगाई ही बढ़ी है। इस दौरान केन्द्र की सरकार ने विकास के खूब काम भी कराए हैं। हाइवे का जाल बिछाया गया, विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। इन सबमें पैसा लगता है। उन्होंने स्वीकार किया कि लोगों को थोड़ा कष्ट जरूर हो रहा है, लेकिन इसके ऐवज में विकास के काम भी हो रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
बुलाया था बिहारी मतदाताओं के लिए, खुल गई पोल
भिलाई में बड़ी संख्या में यूपी-बिहार के लोग निवास करते हैं। शायद इसीलिए बिहार की विधायक को यहां बुलाया गया। संभावना है कि भाजपा इसी वर्ग से अपना प्रत्याशी भी तय कर सकती है। आमतौर पर दीगर राज्यों से आने वाले नेताओं या जनप्रतिनिधियों को लगता है कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा और अशिक्षित राज्य है, जहां अपने हिसाब से चीजों को चलाया जा सकता है, किन्तु जब उनका सामना स्थानीय मीडिया से होता हैं तो उनके पास सवालों के जवाब नहीं होते। ऐसे ही हालात सोमवार को भी निर्मित हुए। क्योंकि प्रवासी विधायक कविता देवी के पास सवालों के जवाब नहीं थे, इसलिए भाजपा के स्थानीय नेताओं ने जनता को दी गई छूट, सुविधाओं और केन्द्रीय योजनाओं का बखान शुरू कर दिया। इससे कहीं न कहीं भाजपा की ही पोल खुली है। चुनाव करीब है, ऐसे में मतदाताओं को जरूर विचार करना चाहिए कि कोरोना का फ्री टीका लगवाकर और मुफ्त का अनाज खाकर आखिर वे कितने वर्षों से उसकी कीमत अदा करते रहेंगे?