भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रवासी विधायकों को भी मैदान में उतारा है। इसी कड़ी मं बिहार के कटियार जिले से विधायक कविता देवी इन दिनों अहिवारा विधानसभा में है। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के चार मंडलों का दौरा यहां की जनता की नब्त टटोल रही हैं। प्रवासी विधायक कविता देवी ने अहिवारा विधानसभा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का दावा किया है। वहीं महंगाई के सवाल पर प्रवासी विधायक ने चुप्पी साध ली।
सोमवार को भिलाई में एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के काम काज से जनता खुश नहीं है। यहां के युवा से बुजुर्ग व किसान से लेकर नौकरी पेशा तक सभी कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से नाराज हैं। कविता देवी ने कहा कि भाजपा का विजन साफ है और वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार गांव व गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को भी मिल रहा है।
महंगाई पर मौन हो गई प्रवासी विधायक
प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ में जीत का दावा करने वाली प्रवासी विधायक कविता देवी महंगाई के सवाल पर मौन हो गई। गैस के दाम से लेकर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर विधायक कुछ नहीं बोल पाई। इस दौरान भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने उनका बचाव किया और महंगाई को विकास से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना काल के दौरान करोड़ों लोगों को मुफ्त में टीका लगा। देश में हाइवे का जान बिछ रहा है। भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवेज की हालत सुधरी है। बृजेश बिचपुरिया ने माना महंगाई बढ़ी है लेकिन इन पैसों से देश का विकास हो रहा है।
