भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिलने में मौके पर पहुंची तो महिला की शव पड़ा था। मृतका के गले में पतली सी रस्सी बंधी हुई थी और मुंह व नाक से खून निकल रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जामुल बस्ती में रहने वाली वेदमती वर्मा (46) का शव उसके घर पर मिला। महिला का पति से तलाक हो चुका था और बच्चों की शादी के बाद वह अकेले ही किराए के घर में रहती थी। बुधवार शाम को उसके कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर मकान मालिक ने कुम्हारी में रहने वाले उसके भाई को सूचना दी। महिला का भाई घर पहुंचा और देखा उसकी बहन मृत अवस्था में पड़ी थी। महिला के भाई ने पुलिस को सूचना दी।
जामुल पुलिस घर पहुंची तो देखा कि मृतका के गले में पतली सी प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी औश्र नाक मुंह से खून आ रहा था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।हालांकि पुलिस को महिला के साथ रहने वाले गार्ड पर शक है। महिला जिस कंपनी में काम करती थी वहीं गार्ड भी काम करता था। गार्ड का अक्सर महिला के घर पर आना जाना लगा रहता था। जामुल थाना प्रभारी याकुब मेनन ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
