भिलाई। दुर्ग पुलिस के जवान प्रशांत शुक्ला ने 22 वीं स्टेट लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रशांत शुक्ला की इस उपलब्धि से दुर्ग पुलिस का मान बढ़ गया। प्रतियोगिता में रजत व कांस्य मेडल पर कब्जा जमाने वाले प्रशांत शुक्ला को बधाई देने वालों का तांता रहा। दुर्ग के एसपी शलभ कुमार सिन्हा सहित आला अफसरों ने प्रशांत शुक्ला को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
22 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता माना 4वीं बटालियन में 12 अगस्त से 23 अगस्त तक हुई। जिसमें प्रशांत शुक्ला ने 25 मीटर स्टैंडर्ड फायर पिस्टल में रजत व 10 मीटर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर भिलाई नगर विधायक व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव देवेन्द्र यादव उपस्थित रहे। प्रशांत शुक्ला ने 2022 में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान छत्तीसगढ़ के ‘टॉप शूटर’ में उनका चयन हुआ था। इसके बाद चेन्नई में आयोजित AIPDM में भी छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रतिनिधित्व किया गया था।