भिलाई। दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिकोला गांव में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक मकान में चोरों ने धावा बोला और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिए। रात के समय घर पर कोई नहीं था इस दौरान चोरी की वारदात हुई। सुबह जब घर की मालकिन लौटी तो उसे चोरी का पता चला। इस मामले में शिकायत के बाद पाटन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकोला निवासी अनुसुईया महिलांग गृहणी है। उसके पति ड्राइवरी का काम करते हैं। गुरुवार रात को महिला का पति गाडी लेकर बाहर गया था । रात को खाना खाने के बाद महिला अपने बच्चे को लेकर अपने सास के यहां सोने के लिए चली गयी । दूसरे दिन सुबह वापस लौटकर देखी घर के दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखने पर आलमारी खुला मिला। महिला ने जांच की तो अलमारी से दो तोला का सोने का हार, डेढ़ तोला सोने का झुमका, 1 सोने का मराठी माला, 3 सोने का मंगलसूत्र, चांदी के तीन पायल, 1 चांदी की चैन, 3 जोडी चांदी का बिछिया, इंडेक्शन चूल्हा, बजाज कंपनी की मिक्सी आदि चोरी हो गए। इस मामले में पाटन पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।