भिलाई (श्रीकंचनपथ न्यूज़)। छत्तीसगढ़ ने चुनावी ऐलान से ऐन पहले नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी यहां आ रहे हैं। इधर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप आज से टिकट दावेदारों की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस बार प्रत्याशियों का चयन जल्द करने के मूड में दिख रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि दोनों दल सितम्बर के मध्य तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ आना शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक बार फिर 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। खरगे का यह 15 दिनों में दूसरा दौरा है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसी महीने छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। दूसरी ओर राहुल गांधी और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल सितंबर महीने में छत्तीसगढ़ आएंगे।
राजनांदगांव आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरै पर आएंगे। एआईसीसी अध्यक्ष खरगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला आएंगे। बता दें कि खरगे का 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले खरगे 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा आए थे। खरगे यहां कांग्रेस सरकार के भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान खरगे ने कहा कि मोदी सरकार के नेता-मंत्री बोलते हैं कि 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस सरकार में पढ़कर ही आज मंत्री और प्रधानमंत्री बने हैं।

रायपुर महोत्सव में शामिल होंगे शाह
दूसरी ओर, चुनावी साल में छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। यानी मल्लिकार्जुन खरगे से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आएंगे। यहां वे जनजातीय मंत्रालय की ओर से साइंस कालेज मैदान में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद अमित शाह भाजपा के आला नेताओं के साथ पार्टी की चुनावी तैयारी पर चर्चा कर सकते हैं। इस दौरान चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है।
19 को आएंगे केजरीवाल
कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम सामने आने के बाद अब आम आदमी के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। खबर है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल रायपुर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से केजरीवाल मिलेंगे। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर केजरीवाल कार्यकर्ताओं के साथ खास बातचीत कर चुनावी मंत्र देंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान ही घोषणा पत्र समिति के नेताओं से स्थानीय मुद्दों को लेकर फिडबैक भी लेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं।
टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में टिकट दावेदारों के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया तय की गई थी। इसी के तहत आज से चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता ब्लाक स्तर पर आवेदन कर सकेंगे। पार्टी ने पहली बार दावेदारों से ऑनलाइन आवेदन भी मंगाया है। ब्लाक से आए आवेदन पर जिला स्तर पर चर्चा होगी और प्रदेश चुनाव समिति को तीन से पांच दावेदारों का पैनल भेजा जाएगा। चुनाव समिति के सदस्यों की मानें तो उम्मीदवार चयन में पहली प्राथमिकता जीतने की क्षमता है। उसके बाद जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा। कांग्रेस ही पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकती है। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी से 30 अगस्त तक पैनल मंगाया गया है।
चुनाव प्रबंधन संभालेंगे दीगर राज्यों के विधायक
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भाजपा का चुनावी प्रबंधन दूसरे राज्यों से आए विधायक संभालेंगे। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड समेत अन्य राज्यों के 90 विधायकों का छत्तीसगढ़ प्रवास तय हुआ है। ये विधायक अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे। 10 से 15 दिन तक वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे और अपना फीडबैक देंगे। इस नीति से भाजपा छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता पाने के लिए अपनी चुनावी रणनीति तैयार करेगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में विधायक जाएंगे। यहां लोगों से बातचीत करेंगे, वर्तमान में जिस संभावित प्रत्याशी को टिकट दिया जा रहा है उससे संबंंधित जायजा भी लेंगे। अपना फीडबैक शीर्ष तक पहुंचाएंगे और इस तरह चुनाव में प्रत्याशियों के चयन और जीत सुनिश्चित करने के लिए क्या मुद्दे हो सकते हैं इस पर भी मंथन करेंगे।




