भिलाई। कैशबेक के लालच में बीएम शाह हॉस्पिटल की नर्स ठगी का शिकार हो गई। नर्स के मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से कॉल आया और फोन पे ट्रांजेक्शन पर अधिक कैश्बेक का लालच दिया। कॉलर ने एक लिंक भेजा और इस पर क्लिक करते ही नर्स के बैंक खाते से 28 हजार रुपए पार हो गए। इसके बाद कॉलर बार बार नर्स को लिंक भेजकर रुपए वापसी का भी झांसा देता रहा लेकिन इस बार नर्स उसके झांसे में नहीं आई। पूरे मामले की शिकायत सुपेला थाने में की गई। सुपेला पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ की रहने वाली हीना वर्मा (27) भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है। वह यहां कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। हिना वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 मई 2023 को की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल (9399369171) में अज्ञात मोबाइल नंबर (9835991610 व 8240172140) से कॉल बाया। कॉलर ने कहा कि फोन पे के जरिए कुछ प्रोसेस करने पर अच्छा कैश बैक मिलेगा।
हिना वर्मा को कॉल्र ने एक लिंक भेजा। नर्स ने उस लिंक को क्लिक किया और उसके बाद छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक शाखा ग्राम धारा जगन्नाथपुर ब्लक डोंगढगढ के खाता नंबर 7023705685 से क्रमश: 3000, 5000 व 20,000 रुपए निकल गए। इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक द्धारा बार-बार मुझे लिंक भेजकर पैसा वापस होने का झांसा दे रहा है। हिना वर्मा को अंदेशा हुआ कि कॉलर द्वारा उससे ठगी की गई है। इसके बाद उसने सुपेला थाने पहुंचकर अज्ञात मोबाइल नंबर 9835991610 व 8240172140 के धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।