रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य और अफसर शामिल हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आदि इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए हैं। बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में सविंदा कर्मियों को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को सविंदा कर्मियों के नियमितिकरण की घोषणा भी कर सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है।