भिलाई। भोपाल से दो युवकों का अपहरण भिलाई के होटल में रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुपेला टीआई को धमतरी निवासी शख्स ने फोन कर बताया कि उसके बेटे व बेटे के दोस्त को कुछ लोग भोपाल से अगुवा कर भिलाई में बंधक बना रखा है। सूचना के बाद सुपेला पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए न सिर्फ अपहृत युवकों को सकुशल बरामद किया बल्कि रात भर गश्त कर आरोपियों को भी दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धारा- 294, 323, 506, 364क, 365, 387, 109, 34 के तहत कार्रवाई की।
दरअसल यह पूरा कांड महादेव एवं अन्ना रेड्डी एप के संचालक सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल एवं दीपक नेपाली के गुर्गों ने एप में हुए घाटे को वसूलने के लिए किया था। 22 जुलाई की रात को धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू ने सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा को मोबाइल पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र योगेश साहू व उसके दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगों ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई लेकर पहुंचे हैं और सुपेला के किसी होटल रखकर मारपीट की जा रही है। साथ इनके द्वारा फिरौती की मांग की जा रही है।
सूचना के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों को बनाया गया। चंद घंटों में पुलिस की टीम ने दोनों अपहृत युवकों को छुड़ा लिया। वहीं इनका अपहरण करने वाले भाग गए। इसके बाद पुलिस ने सारी रात ऑपरेशन चलाया और घटना में शामिल शाहरूख खान उर्फ आशु, चन्द्रेश वर्मा उर्फ पप्पू, राहुल सिन्हा व आकाश साहनी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से मोबाइल, कार, बाइक कीमती करीबन 12 लाख बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम प्रभात कुमार, निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक सतीश साहू, लखेश गंगेश, एएसआई दिनेश सिंह, राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक भरत यादव, प्रकाश चंद्र तिवारी, अमर सिंह, आरक्षक कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, विशाल सिंह, अजीत सिंह, जुनैद सिद्धीकी, महात्मा साहू, फराज खान, विक्रम भदौरिया, लोकेश परिहार आदि का विशेष योगदान रहा।




