जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के कांसाबेल थाना क्षेत्र के एक शख्स से ढाबे में एक व्यक्ति मिलता है परिचय बढ़ाने के बाद मोबाइल नंबर ले लेता है। इसके बाद फोन कर लगातार खाने की दावत देता रहता है। इसबीच शख्स अपने तीन दोस्तों के साथ अपने ढाबे वाले परिचित के पास पहुंच जाता है। यहां शराब पार्टी के साथ खाना होने के बाद ऐसा कुछ होता है कि चारों के साथ डंडे से मारपीट की जाती है। उनके मोबाइल व फोन पे व गूगल पे के माध्यम से उनके रुपए लूट लेते हैं। इस पूरे मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी फरार हैं।
यह पूरा मामला थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम कोल्हेनझरिया का है। कांसाबेल सलियाटोली निवासी रविशंकर यादव (27) ने तुमला थाने पहुंचकर अपनी शिकायत में बताया कि 16 जुलाई की दोपहर वह कांसाबेल स्थित एक ढाबा में खाना खा रहा था। इस दौरान उसे सुशील यादव व अन्य एक व्यक्ति मिला। खाना खाने के दौरान सुशील यादव ने रविशंकर से दोस्ती कर ली और उसका अपना मोबाइल नंबर देकर उसका भी मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद सुशील यादव समय-समय पर प्रार्थी को फोन करता और खाने की दावत देता रहता था।

इस बीच 20 जुलाई को की दोपहर को रविशंकर अपने 3 दोस्तों के साथ स्कार्पियो से जामझोर गांव गया था। इस दौरान सुशील यादव ने फोन किया और खाने की दावत दी। इस दौरान रविशंकर उसके बुलावे पर अपने साथियों के साथ गंव कोल्हेनझरिया स्थित सागौन बागान के पास पहुंचा। यहां सुशील यादव अपने एक दोस्त के साथ मोटर सायकल से आया और सभी को एक नाला झरिया के पास ले गये।

साथ बैठकर की शराब पार्टी
यहां सुशील यादव ने रविशंकर से कहा खाने की व्यवस्था है पीने के लिए ला लेते हैं। इसके बाद सभी स्कॉर्पियो से सिकाजोर जाकर बीयर व शराब ले आए। साथ में बैठकर सभी ने शराब पी और खाना खाया। इस दौरान सुशील यादव ने रविशंकर व दोस्तों को लड़की से मिलवाने की बात कही और फोन कर दो लड़कियों को बुला लिया। तभी पांच से 6 लोग पहुंच गए सभी को धमकाने लगे। इन लोगों ने रविशंकर व उसके दोस्तों को लड़कियों से रेप करने व केस में फंसाने की धमकी दी और डंडे से मारपीट भी की। इसके बाद जबरन उनके पास से 2500 रुपए नगद व फोन पे व गूगल पे के माध्यम से कुल 52100 लूट लिए। पूरे पैसे खिरो यादव नाम के शख्स के खाते में ट्रांसफर कराया। इसके बाद इनका मोबाइल भी रख लिए और 10-10 हजार देकर मोबाइल ले जाने की बात कही।
चार गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार
रविशंकर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 342, 386, 388, 120 (बी) दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सुशील यादव, खिरो यादव, डिसो यादव व 27 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन सभी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ प्लान बनाकर इस वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच मोबाइल व मोटर साइकिल जब्त किया है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भरतलाल साहू, प्राधान आरक्षक जेम्स खलखो, आरक्षक देवसिंह एक्का, बलराम साय पैंकरा, राकेश एक्का, अशोक भगत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।