मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। इस बार मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक सिपाही लोगों को परेशानियां दूर करने के लिए चर्च बुला रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश का माहौल है। शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने प्रेस वार्ता लेकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। यहीं संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी सिद्वार्थ तिवारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और सिपाही पर कार्रवाई की मांग की गई। एसपी ने मामले की जांच कराने और नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष आकाश दुआ ने आरोप लगाया कि, पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही विमल तिर्की गांवों में धर्मांतरण करा रहा है। सिपाही अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ भलौर, चैनपुर, चनवारीडाड़ सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डराकर धर्मांतरण के लिए उकसाता है। वह परेशानी दूर करने के नाम पर चैनपुर के चर्च में भी लोगों को बुलाता है। आकाश दुआ ने यह बताया कि सिपाही लोगों को मौत भी भय दिखाता है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
जिलाध्यक्ष आकाश दुआ ने बताया कि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसकी शिकायत होने के बाद वीडियो को डिलीट करा दिया। प्रेसवार्ता के दौरान हिन्दू जागरन मंच के लोगों ने वीडियो भी दिखाया। इस दौरान मंच की ओर से कहा गया है कि अगर जल्द ही इसे लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे। इधर इस मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद पुलिस की सर्विस कंडक्ट गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई होगी।
