खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में स्कूल टीचर पर छात्रओं ने अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं की यह शिकायत राज्य बाल संरक्षण आयोग तक पहुंच गई। इसके बाद आयोग की टीम ने दबिश दी जो छात्राओं ने खुलकर बयान दिया। इस दौरान 10वीं की 2 छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक राजेश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा शिक्षक उन्हें गर्ल फ्रेंड बनाने की बात करता है और साथ यह भी कहता है कि अभी मेरी शादी भी नहीं हुई है।
दरअसल यह पूरा मामला खैरागढ़ ब्लॉक के भंडारपुर (करेला) हायर सेकेंडरी स्कूल की है। बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिए छात्राओं की शिकायत की जांच के लिए पहुंची। इस दौरान स्कूल के टीचर राजेश ठाकुर पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेश ठाकुर स्कूल की छात्राओं को जीएफ बनने के लिए कहता है। इस मामले की शिकायत स्कूल स्टाफ से करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं स्कूल की कई छात्राओं ने राजेश ठाकुर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने 19 जुलाई को इसकी लिखित शिकायत भी स्कूल प्रबंधन से की इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इधर जब आयोग की टीम पहुंची शिकायतों का पूरा पुलिंदा ही पहुंच गया। छात्राओं के आरोप के बाद टीचर ने जीएफ का अर्थ भी बदल दिया। शिकायत की जानकारी मिलने के बाद शिक्षक राजेश ठाकुर ने जीएफ का मतलब गर्ल फ्रेंड नहीं बल्कि ग्रेट फाइटर बताया। वह कह रहा था कि उसने छात्राओं को ग्रेट फाइटर बनने को कहा था। फिलहाल इस मामले को दबाने में स्कूल के स्टॉफ ने भी पूरा प्रयास किया। वहीं आयोग की टीम ने इस मामले में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कह कि 19 जुलाई को लिखित शिकायत मिलने के बाद ही उन्हें इसकी जानकारी हुई। इधर इस पूरे मामले में खैरागढ़ BEO का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर के मामले में प्राचार्य से थाने में FIR दर्ज कराने कहा गया है।
