जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। जिले के बालपुर में एक शख्स ने 14 कार्टून और 3 बोरियों में भरकर नशीली सिरप रखी थी। 2340 नग नशीली सिरप पुलिस ने जब्त किया है कि जिसकी कीमत 3 लाख 64 हजार 200 रुपए बताया जा रहा है। यह पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चांपा पुलिस को सूचना मिली कि बालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद चौहान अपने मकान में बड़ी संख्या में नशीली सिरप बिक्री करने के लिए रखा हुआ है। मौके पर पुलिस ने उसके मकान में रेड मारी। इस दौरान आरोपी लक्ष्मी प्रसाद के पास से 14 नग कार्टून और 3 बोरी में भरे कार्टून कुल 17 नग कार्टून में 2340 नग मैक्सकाफ सिरप और ऑनरेक्स कफ मिला है। बोरियों में 100 एमएल की सिरप की छोटे बोतलें भर कर रखी गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

पूछताछ में लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने बताया कि अप्रैल माह में चांपा के रहने वाले मुख्य आरोपी अरसद खान ने उसके मकान में फोन कर चार पहिया वाहन में 30 पेटी कार्टून रखा था और असरद खान के आदमी फोन कर ले जाया करते थे। एक सिरप के पीछे 50 रु दिया करते थे। साथ ही चिल्हर भी नशीली सिरप को बेचा करता था। लक्ष्मी प्रसाद चौहान के खिलाफ धारा 21सी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं मुख्य आरोपी अरसद खान फरार है।
