कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मुर्गियों की लूट मामला सामने आया है। दरअसल जिले के उरगा- हाटी मुख्य मार्ग पर तौलीपाली के पास पोल्ट्री फॉर्म की पिकअप पलट गई। पिकअप पलटने से कई मुर्गियां मर गई। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में सड़क पर पहुंचे और मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया। इस दौरान जिसके हाथ जितनी मुर्गियां लगती वे उतना उठाकर ले जा रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तब जाकर मुर्गियों की लूट रूकी।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में मुर्गी भर कर इसे ग्राम कुनकुरी पहुंचाने के लिए पोल्ट्री फार्म के ड्राइवर व हेल्पर रवाना हुए। तौलीपाली के पास सड़क पर काफी संख्या में मवेशी बैठे हुए थे। पिकअप चालक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर उसकी गाड़ी पलट गई। पिकअप पलटने से कई मुर्गियों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और लोगों ने मुर्गी लूटना शुरू कर दिया। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुर्गियों की लूट रोकी। हादसे में ड्राइवर व हेल्पर को किसी प्रकार की चोट तो नहीं आई लेकिन काफी नुकसान हो गया।