भिलाई। दुर्ग जिले के मोहन नगर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने गिरोह के चार चोरों को पकड़ा है और इनके पास से पांच लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है। पकड़े गए चोरों में आमापारा दुर्ग निवासी आशीष ठाकुर (25), आजाद लाहोरी (20), देव कुमार सेन (23) व प्रेम निर्मलकर (18) शामिल है। पुलिस ने इन चोरों के पास से 5 नग एलएडी टीवी, 1 ओप्पो मोबाइल, 1 सोने का लाकेट, 2 चांदी की चैन और बजाज प्लसर 220 जब्त किया है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 मई 2023 को सूर्य नगर निवासी राजेश वर्मा ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 27 मई 2023 को घर में ताला लगाकर कव्वाली कार्यक्रम देखने गया था। देर रात जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अज्ञात चोर ने एक टीवी, एक ओप्पो मोबाइल, हनुमान जी का सोने का लॉकेट आदि चुरा लिया। शिकायत के बाद मोहननगर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फूटेज लिए गए जिससे उन्हें कुछ संदिग्ध दिखे। यह युवक शंकर नगर के रहने वाले हैं और रात के समय बाइक से घूमते देखे गए। इसके बाद पुलिस ने अग्रेसन चौक दुर्ग के पास घेराबंदी कर आशीष ठाकुर, आजाद लाहोरी, प्रेम निर्मलकर एव देव कुमार सेन हिरासत में लिया। पूछताछ में इन चारों ने सारी सच्चाई बता दी। पूछताछ में चारों ने बताया कि करीब 3 माह पूर्व मोहन नगर क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लसर चुराया थ। उसी चोरी की पल्सर से रात को रेकी करते थे और सूने मकान को निशाना बनाते थे।
पुलिस ने इन चोरों से अलग अलग घरों में चुराए गए सामान बरामद किए हैं। इस पूरी कार्रवाई में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से एएसआई राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक शिव तिवारी, कपील यादव, प्रदीप सिंह ठाकुर, आरक्षक जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, खुर्रम बक्ष, फारूक खान, चित्रसेन साहू, शोभित सिन्हा, शौकत हयात खान, केशव साहू, सनत भारती, नरेन्द्र सहारे आदि की सराहनीय भूमिका रही।