भिलाई। बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य रीना मजूमदार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) अधिकारी डॉ मौसमी राय चौधरी द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़ने के विभिन्न फायदों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से देश की सेवा किस-किस प्रकार की जा सकती है यह भी विस्तारपूर्वक बताया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्याप उपस्थित रहे।
पौधारोपण भी किया गया
कार्यक्रम के दौरान कालेज परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण भी किया गया। कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिसमें छायादार और फलदार पौधे शामिल रहे। शासकीय बिंदेश्वरी बघेल महाविद्यालय कुमारी में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित किया गया। कार्यक्रम में NSS के बच्चों के सहित कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे।