भिलाई। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस की नाक के नीचे से चोरी करने में भी हिचकिचा नहीं रहे हैं। पिछले दिनों डबरापारा चौक के पास ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर खड़ी हाइवा चोरी हो गई। जब मामले की शिकायत पहुंची तो पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। सीसी टीवी फुटेज का पीछा करते हुए पुलिस रायपुर के एक कबाड़ी के पास पहुंची। यहां पर पुलिस यह देख हैरान रह गई कि जो हाइवा चोरी हुई थी वह यहां कई टुकड़ों में है। कबाड़ी से पूछताछ में चोरों का सुराग मिला। पुलिस ने इस मामले में रायपुर के कबाड़ी के साथ कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरू घासीदास नगर खुर्सीपार निवासी हाइवा चालक अवध बंजारे ने हाइवा चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि हाइव खुर्सीपार निवासी अनिल पाण्डे की है। हाईवा ट्रक सीजी 12 सी 2255 को को उसने खाली करने के बाद 24 जून की दोपहर 3 बजे डबरापारा चौक आफताब गैरेज के पास खड़ी कर घर चला गया। 26 जून की सुबह 9.30 बजे वह पहुंचा तो वहां हाइवा नहीं थी। किसी ने हाइवा चुरा ली।
जिस समय हाइवा चोरी हुई तब वाहन मालिक अनिल पाण्डेय यूपी गया हुआ था। इसकी सूचना के बाद अनिल पाण्डेय ने भिलाई लौटकर हाइवा की खोज कराई। नहीं मिलने पर 2 जुलाई को खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने हाइवा की तलाश की तलाश शुरू की। घटना स्थल के आसपास का सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस को एक सफेद कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 1110 का दिखा तो रेकी करता रहा। इसके बाद मौका मिलते ही कार से उतरे कुछ लोगों ने हाइवा को मास्टर की से खोला और लेकर चले गए।

इस दौरान देखा गया कि हाइवा कार के पीछे-पीछे चल रही थी। पुलिस रास्तेभर के सीसी टीवी फुटेज को चेक करते हुए हीरापुर रायपुर के कबाडी शिव बच्चा तिवारी तक पहुंची। यहां पर हाइवा कई टुकड़ों में बरामद किया गया। कबाड़ी ने बताया कि आयुष कुमार पाण्डे, आबिद अंसारी, मो अहमद, मो साकिब हाइवा को चुराया और यहां लाने के बाद उसे गैस कटर से काटकर टुकड़ों में बदला गया। अलग अलग पार्ट में हाइवा को काटकर चोरों ने बेच दिया।
ओरोपियो के कब्जे से हाइवा ट्रक का कटा पार्टस, इंजन, टायर, नंबर प्लेट, डाला, गैस कटर, गैस सिलेडंर, नकदी रकम 1 लाख 25 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त होण्डा कार जुमला कीमत 15 लाख की मशरूका बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, निरीक्षक विरेन्द्र श्रीवास्तव, एएसआई शमित मिश्रा, यशवंत श्रीवास्तव, नागेन्द्र बंछोर, सत्येन्द्र मढरिया, प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविदं मिश्रा, रिकु सोनी, डी रमेश, अमित दुबे, राकेश चौधरी, भावेश पटेल, रमेश पाण्डे, नितिन सिंह, गुनीत निर्मलकर तथा थाना खुर्सीपार के आरक्षक हर्ष देवागन, चुमुक लाल सिन्हा की उल्लेखनीय भूमिका रही।