रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग में रविवार को एक परिवार की पूरी खुशियां छिन गई। कुएं में गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो भाई व एक बहन शामिल है। तीनों बच्चे घर पर लगे अमरूद के पेड़ पर अमरुद तोड़ने चढ़े थे और इस बीच डाली टूटने से तीनों सीधे कुएं में गिर गए। घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम है।
मिली जानकारी के अनुसार आरंग के चरोदा गांव में निवासी जितेन्द्र साहू के घर पर यह हादसा हुआ। दरअसल जितेन्द्र साहू के घर पर कुआं है और कुएं से लगा एक अमरूद का पेड़ है। रविवार को जितेन्द्र साहू का बेटा पेयस साहू (4) उसके बड़े भाई सोमनाथ साहू के बेटे उल्लास साहू (5) व बेटी केशर साहू (8) के साथ अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। जिस डाली पर तीनों चढ़े थे वह टूट गई और तीनों सीधे कुएं में जा गिरे।
इधर जितेन्द्र साहू व सोमनाथ साहू अपने बच्चों को काफी देर से खोज रहे थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घर की बाड़ी में अमरूद की डाली टूटी देखी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद वे कुएं के पास पहुंचे और देखा तीनों बच्चों के शव मिले। इसके बाद पूरा परिवार बदहवास हो गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद पुरे परिवार के साथ ही गांव में मातम पसरा हुआ है।
