दुर्ग। जिले में चोरों ने सरकारी राशन के गोदाम के शटर का ताला तोड़कर वहां से 96 क्विंटल चावल और 75 किलो चीनी चोरी कर ले गए। घटना अंडा थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आसपास के सीसी टीवी फुटेज जांचने पर एक ट्रक दिखाई दिया है जिसमें चोरी का चावल लोड किया जा रहा था। राशन दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।द
अंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंडा थाना क्षेत्र के तहत ग्राम आमटी के गोदाम में चोरी हो गई। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। चोरों ने लोहे का शटर और चैनल गेट तोड़कर गोदाम में रखे 192 बोरी चावल और 75 किलो चीनी चोरी कर भाग निकले। सोसायटी मैनेजर जामवंत देशमुख ने बताया कि रोज की तरह हितग्राहियों को राशन बांटकर गुरुवार को बंद किया और घर चला गया।
अगले दिन शुक्रवार सुबह पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखने पर चोरी का पता चला। इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है। इस मामले में करीब 8 से 10 आरोपियों की संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। चोरी के सामान को लोडकर आरोपी निकुम के रास्ते राजनांदगांव तरफ भागे हैं।
