एंटरटेनमेंट डेस्क (एजेंसी)। बॉलीवुड में भगवान राम पर कई सारी फिल्में बन रही हैं। कुछ समय पहले ही प्रभास स्टारर आदिपुरुष फिल्म रिलीज हुई। इसके अलावा रणबीर कपूर भी रामायण मूवी लेकर आ रहे हैं। इसी बीच राम जन्मभूमि पर एक और फिल्म है जो काफी समय से चर्चा में है। फिल्म का नाम है जन्मभूमि।
पिछले कुछ समय से भगवान राम पर कई सारी एनिमेटेड फिल्में भी बनी हैं। अब बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। राम जन्मभूमि पर बनने जा रही इस फिल्म में संजय दत्त और सनी देओल एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
सूत्रों की मानें तो ये दोनों बॉलीवुड सितारे फिल्म में अदालत में एक-दूसरे के विरुद्ध वकालत करते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि संजय दत्त फिल्म में विपक्षी वकील की भूमिका निभा सकते हैं। जबकि सनी देओल सरकारी वकील की भूमिका में होंगे। खबरों में बताया जा रहा है कि पूरी फिल्म की शूटिंग मुंबई में सेट बना कर की जाएगी। फिल्म सिटी में अयोध्या के साथ-साथ कोर्ट रूम को भी रीक्रिएट किया जाएगा।
फिलहाल अभी इस फिल्म से जुड़े जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन सनी देओल और संजय दत्त, दोनों का ही बॉलीवुड करियर जबर्दस्त रहा है। 1980 के दशक में बेताब से करियर शुरू करने के बाद अर्जुन, घायल, घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्में करके सनी देओल 1990 और 2000 के दशक में बड़े स्टार बन गए। यही स्थिति संजय दत्त की भी है। उनके खाते में दर्जनों हिट फिल्में हैं। इन दोनों सितारों ने योद्धा, क्रोध और क्षत्रिय जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. अब दोनों के उन फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर फिल्म बनाने की योजना बनाई जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी आवाज देंगे। अभिनेता की आवाज का इस्तेमाल फिल्म में सूत्रधार के तौर पर किया जाएगा। इस फिल्म में मंदिर बनाने के दौरान किए गए संघर्षों की कहानी दिखाई जाएगी।