भिलाई। शहर में 11 जुलाई को माइंड रीडर, मैजिशियन व मोटिवेशनल स्पीकर सुहानी शाह का होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भिलाई के कामर्स गुरु संतोष राय के बुलावे पर सुहानी शाह का मोटिवेशनल प्रोग्राम 11 जुलाई को रखा गया था। कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो ने विरोध किया तो संतोष राय ने इसे रद्द कर दिया। संतोष राय ने सुहानी शाह को फोन कर कार्यक्रम रद्द करने की सूचना भी दे दी है।
दरअसल भाजयुमो द्वारा सुहानी शाह का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उसने कुछ दिन पहलू बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर टिप्पणी की थी। सुहानी शाह ने एक इंटरव्यू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को ट्रिक बताया था। सुहानी ने कहा था कि वह इसे चमत्कार नहीं मानती है। बागेश्वर धाम में लोग एक ही जैसी समस्या लेकर आते हैं और इसे बताना बेहद आसान होता है।
सुहानी शाह ने कहा था कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि माइंड रीडिंग की एक ट्रिक है। सुहानी शाह के इसी टिप्पणी को लेकर भाजयुमो ने उनके कार्यक्रम का विरोध किया। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने इस कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कलेक्टर और दुर्ग एसपी को भी ज्ञापन सौंपा था। अब कार्यक्रम के आयोजक संतोष राय ने खुद ही कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
