बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिन दहाड़े बारदात को अंजाम दे रहे हैं। न्यायधानी बिलासपुर में शनिवार की दोपहर व्यापार विहार इलाके में व्यापारी से 5 लाख की उठाईगीरी हो गई। इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर जब पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो पांच संदिग्ध दिखाई। इनमें से एक ने व्यापारी की कार का शीशा तोड़ा और दूसरे ने अंदर से बैग पार कर दिया। अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है। कवर्धा जिले के भगतपुर पांडातराई निवासी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी पिता द्वारिका प्रसाद (32) ट्रांसपोर्ट के व्यवसायी हैं। वे शनिवार को बिलासपुर पेमेंट लेने पहुंचे थे। तिफरा के झांझरिया ट्रैवल से उन्हें रुपए लेने थे। यहां से उन्होंने 5 लाख कैश लिया और व्यापार विहार क्षेत्र के बैंक जाने के लिए निकले। इस बीच बड़ी मार्केट के पास कार खड़ी कर बच्चों के लिए कुछ सामान लेने पास की दुकान में चले गए। लौटकर देखा तो कार का शीशा टूटा हुआ था और कार में रुपए से भरा बैग गायब था।
आसपास देखने के बाद उन्होंने तत्काल तारबाहर थाने पहुंच इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसी टीवी फुटेज तलाश किए। फुटेज में पुलिस को पांच संदिग्ध दिखे। इनमे एक ने कार का शीशा तोड़ा और एक बैग पार कर दिया। इसके बाद बैग को थैले में डालकर सभी ऑटो से भाग निकले। पुलिस ने फुटेज का पीछा किया तो उन्हें बिलासपुर रेलवे स्टेशन व बाद में रायपुर रेलवे स्टेशन में इनके फुटेज मिले है। संभवत: बिलासपुर में कांड कर सभी रायपुर भाग गए हैं। बिलासपुर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
