रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेस हाईकमान ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम घोषित किया है। राज्य गठन के बाद से अब तक पहली बार डिप्टी सीएम का फॉमूला लागू किया गया है। कांग्रेस के इस कदम को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएस सिंहदेव का सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ सीएम बघेल को सहेजकर रखने का प्रयास माना जा रहा है। राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।