रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष को पूरे देश में बैन करने की मांग की है। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन करते हुए कहा कि आज ही आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूं कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। “जय सिया राम।“
बता दें बॉलीवुड मुवी आदिपुरुष रिलीज के दिन से ही विवादों में घिर गई है। रामायण के नाम पर फिल्म को बेहद ही गलत तरीके से पेश किया है। फिल्म में भगवान राम के किरदार व हनुमान पात्र से बुलवाए गए डायलॉग को लेकर विरोध किया जा रहा है। हिंदुवादी संगठन भी फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। गुरुवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने उनसे फिल्म को बैन करने की मांग कर दी। उन्होंने ट्वीट कर केन्द्रीय गृहमंत्री ने फिल्म को बैन करने की घोषणा आज की मंच से करने की मांग की है।