बालोद। बालोद जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन साल की बच्ची और उसकी बड़ी मां शामिल हैं। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के चलते हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई। कार में सवार सभी लोग रायपुर के रहने वाले हैं। हादसा गुरुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
गोविंदपुर से लौट रहा था कार सवार परिवार
जानकारी के मुताबिक, रायुपर के मोवा निवासी पंजाबी परिवार गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, तीन साल की बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मम्मी 32 वर्षीय कुलदीप कौर सभी लोग एक कार में सवार होकर गोविंदपुर गए थे। वहां से सभी लोग गुरुवार सुबह लौट रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे उनकी तेज रफ्तार कार ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला के बीच सड़़क किनारे खड़े ट्रक में जा घ़ुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
डीजल खत्म होने पर चालक ने सड़क किनारे खड़ा किया था ट्रक
आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उपचार के दौरान बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मां कुलदीप कौर की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोगों गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि डीजल खत्म होने के कारण चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था।