भिलाई। छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष मूवी का विरोध तेज हो गया है। कई शहरों में इस फिल्म का विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में भिलाई के वेंकटेश्वर टाकीज के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया और टाकीज में तोड़फोड़ तक कर दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शो भी बंद करा दिया, हालांकि विवाद थमने के बाद शो फिर से शुरू हुआ। आदिपुरुष के विवादित डायलॉग व भगवान राम व हनुमान के चरित्र से छेड़छाड़ के कारण इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।
बता दें आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के कैरेक्टर व डॉयलॉग को लेकर विवाद जारी है। देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इस फिल्म के कंटेंट को लेकर इसकी निंदा कर चुके हैं और फिल्म को बैन करने के संकेत भी दे चुके हैं। वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी इस फिल्म के कंटेंट का विरोध किया है। अब इस फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में विरोध तेज हो रहा है। हिन्दूवादी संगठनों ने रविवार को भिलाई के वेंकटेश्वर टाकीज में तोड़फोड़ की है। यही नहीं भिलाई के पीवीआर व न्यू वंसत टाकीज में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

बिलासपुर में भी विरोध
बिलासपुर में भी रविवार को हिंदू संगठनों ने सिविल लाइन स्थित मल्टीप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बाहर एकत्र हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच हनुमान चालीसा का पाठ भी जारी है। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स के अंदर भी घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई है। प्रदर्शन के दौरान ही हिंदू एकता संगठन ने नारेबाजी कर फ़िल्म का विरोध किया। विरोध कर रहे लोगों ने फ़िल्म को बैन करने की मांग की है। सिविल लाइन पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है





