बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बिजली विभाग के जेई और एक लाइन मैन पर अपराध दर्ज किया गया है। इन दोनों पर सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगा है। इनकी लापरवाही के कारण एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की जांच के बाद जेई अनिल चंद्राकर और लाइनमैन शत्रुहन लाल चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 304(ए) व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
दरअसल यह पूरा मामला 2 जून का है। ग्राम पडकीडीह निवासी लक्ष्मी साहू (21) की करंट लगने से मौत हो गई थी। दो जून की सुबह व खेत में गई थी जहां चार फीट की हाइट में लटक रहे 11 केवी के तार की चपेट में आ गई। इसके बाद परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की। पुलिस के जांच में यह बात पता चली कि 11 केवी का तार जमीन से करीब चार फीट की ऊंचाई पर लटक रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों ने नवागढ़ के जेई अनिल चंद्राकर और लाइनमैन शत्रुहन लाल चतुर्वेदी को जानकारी दी थी।
जानकारी मिलने के बाद भी इन दोनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तार को लेकर विभाग के पास कई शिकायतें की गई लेकिन इसे सुधारा नहीं गया। अब इसी तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ले इस मामले में जेई व लाइनमैन को गैर इरादतन हत्या का दोषी माना और दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।





