रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक और फायर एक्सीडेंट की घटना सामने आई है। यहां के अवंती विहार विजय नगर चौक स्थित विरासत अपार्टमेंट में के ऊपरी मंजिल के फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरा अपार्टमेंट ही खाली करा दिया गया। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है जो आग बुझाने का काम कर रही है।
बता दें रायपुर में शुक्रवार की सुबह गोल बाजार क्षेत्र में मोतीबाग के पास कॉम्पलेक्स में आग लग गई थी। आग लगने से यहां पीएनबी का एटीएम खाक हो गया। वहीं यहां की 6 दुकानों के साथ बाहर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए। अभी इस हादसे की आग ठंडी भी नहीं हुई कि राजधानी मे दूसरा बड़ा फायर एक्सीडेंट हो गया। खामहरडीह थाना इलाके के विरासत अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाल लिया है। घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट से लोगों को खाली कराया गया। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।




