बिलासपुर Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पैदल चल रही महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने अचानक महिला के गले पर हाथ मारा जिससे महिला गिर गई। 10 फीट तक महिला घसीटती रही और उसके बाद बदमाश फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सीसी टीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
यह पूरी घटना ग्रीन वैली अपार्टमेंट की है। यहां की एक महिला सोमवार शाम को बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थीं। वह अभी मातोश्री अपार्टमेंट के पास पहुंची तभी सामने से बाइक सवार पहुंचे और एक ने महिला के गले में झपट्टा मारकर गोल्ड की चेन लूट खींची। महिला ने चेन को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गिर गई और 10 फीट तक घसीटती रही। इसके बाद बदमाशों के हाथ में चेन आ गया और वे फरार हो गए।

घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की शिकायत तोरवा थाने मे की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज जांचे जिसमें बदमाश चेन स्नेचिंग करते दिख रहे हैं। सोसायटी के लोगों ने फुटेज पुलिस को सौंप दिया है और इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। तोरवा पुलिस का दावा है कि जल्द ही वे आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
