कांकेर Kanker. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शिवपुर स्थित दत्तक ग्रहण केन्द्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां की प्रोग्राम मैनेजर युवती बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर रही है। प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है जो कि एनजीओ के माध्यम से पदस्थ हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने संज्ञान लिया और तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं मामले में स्थानीय विधायक ने भी कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल यहां के दत्तक ग्रहण केन्द्र का जो वीडियो सामने आया है उसमें यहां की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा किया, एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया। बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है। इस बीच दो आया वहां से गुजरती हैं लेकिन वह दोनों की बच्चों के साथ हो रही बर्बरता को नहीं रोकती। बताया जा रहा है इस केन्द्र में यह रोज की बात है।
इस पूरे मामले में एक और हैरान करने वाली जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि प्रोग्राम मैनेजर का प्रेमी है, जो अक्सर रात में पहुंचता है। बच्चों के इस दत्तक केन्द्र में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी है इसके बाद भी उसका प्रेमी पहुंचता है। प्रेमी से विवाद होता है तो उसका गुस्सा प्रोग्राम मैनेजर बच्चों पर निकालती हैं। यहां के मासूम बच्चे महीनों से इसकी प्रताड़ना सह रहे हैं। यह भी पता चला है कि बच्चों के साथ हो रही बर्बरता को विरोध करने पर 8 कर्मचारियों को केंद्र से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दत्तक केन्द्र में सीसी टीवी कैमरे में लगाए गए हैं जिन्हें में रात में बंद करने की भी बात सामने आई है। इस पूरे मामले की शिकायत महिला बाल विकास अधिकारी रहे सीएस मिश्रा तक भी पहुंचा लेकिन उन्होंने मामला दबा दिया।

कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले में कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने दोषी के खिलाफ एफआईआर करने का भी निर्देश दिया है। इधर इस मामले में कांकेर विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सी एस मिश्रा को भी थी। लेकिन घटना को दबाया गया। संबंधित एनजीओ और मारपीट करने वाली महिला पर भी कार्रवाई की जाएगी। जांच समिति की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।




