रायपुर। राजधानी रायपुर में भगवाधारी साधू के भेष में घूमकर ठगी करने वाले शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर के एक सर्राफा कारोबारी की अंगूठी में दिव्य शक्तियों भरने का झांसा दिया और पलक झपकते ही अंगूठी निगल ली। इसके बाद व्यापारी को झांसा देकर भाग गए। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। रायपुर की पुलिस दो ठगों को पकड़ने गई और उनके हाथ 4 ठग लगे जो देशभर में इसी तरह से सर्राफा कारोबारियों को चूना लगाते थे।
दरअसल साधू के भेष में यह ठग सर्राफा कारोबारियों को ही निशाना बनाते थे। रायपुर के बूढ़ापारा स्थित राज्यश्री ज्वेलरी के संचालक उमेश माथुर ने इस संबंध में शिकायत दर्ल कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उसकी दुकान पर दो साधू पहुंचे। इन लोगों ने पहले तो कुछ ट्रिक दिखाए और अपने आप को सिद्ध पुरुष जैसा दिखाया। ज्वेलरी संचालक इनके झांसे में आ गया। इसके बाद इन लोगों ने कहा कि बच्चा तुमने जो सोने की अंगूठी पहन रखी है उसमें हम दिव्य शक्तियां भर देंगे।
साधुओं के झांसे में आए ज्वेलरी संचालक ने अंगूठी उतारकर उनके हाथ में रख दी। देखते ही देखते अंगूठी को साधू ने निगल लिया। व्यापारी ने जब अंगूठी के बारे में पूछा तो उसने मुंह खोलकर दिखा दिया। अंगूठी गायब थी। जब कारोबारी ने अपनी अंगूठी मांगी तो साधू ने कहा पेटकाटकर निकालना होगा। यह कहते हुए दोनों वहां से भाग गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साधुओं की तलाश शुरू की। पुलिस ने अपनी जांच की शुरुआत उसी दुकान से की जहां से ठगों ने कांड किया।

सीसी टीवी फुटेज जांच करने पर पता चला कि साधूभेषधारी रायपुर से ट्रेन में बैठकर दिल्ली चले गए हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और स्टेशन के बाहर की इन ठगों को पकड़ लिया। रायपुर पुलिस दो ठगों को पकड़ने दिल्ली गई थी लेकिन उनके हाथ चार ठग आ गए। पुलिस ने मीथन नाथ, कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ, संजूनाथ और लखविन्दर नाथ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से रायपुर के कारोबारी से ठगी गई 45 हजार अंगूठी भी बरामद कर ली है।




