नागरिको से अपील मानसून सत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधें रोपे,पौधों को संरक्षित व सुरक्षित रखने का संकल्प लिया जाएगा
दुर्ग। नगर पालिक निगम द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने आओ लगाए एक पौधा कार्यक्रम का आयोजन 5 जून को किया जाएगा। यह आयोजन निगम प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। आज सुबह 10 बजे शिवनाथ नदी, मुक्तिधाम मार्ग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाअभियान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, सभापति राजेश यादव, पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा के अलावा समस्त जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, अधिकारी/कर्मचारीगण, पत्रकारबन्धुगण के अलावा नागरिकगण हिस्सा लेंगे।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पौधरोपण कार्यक्रम स्थल का साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। आसपास वृक्षारोपण कराया जायगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुर्ग शिवनाथ नदी मुक्तिधाम क्षेत्र में उत्सव सा माहौल रहेगा। इसके अलावा हर सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक संस्थाओं द्वारा बढ़ चढ़कर पौधे रोपित किये जायेंगे। पौधों को संरक्षित व सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया जाएगा। निगम प्रशासन ने पैधारोपण कार्यक्रम में समस्त गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि शिवनाथ नदी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएँ।
महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीडिय़ों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधे रोपण करेंगे। शहर को हरा भरा बनाने में हम सब अपनी भागीदारी निभायें। शहर को प्रदूषण से करके हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें ताकि हमारा शहर हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है।





