कोरबा Korba. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के कटघोरा क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गया। चालक की जान बाल बाल बची। वहीं दूसरे ट्रक का चालक भी घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद आग लगने का कारण गैस सिलेण्डर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर कटघोरा के पास बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके कारण पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे आग लग गई। हादसे के बाद एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया जिसे भारी मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके से पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिस वाहन में आग लगी उसका चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




