रायपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर अब सरकार बनाने की तैयारी जोरों पर है। सीएम को लेकर अभी एक-दो दिनों से जद्दोजहद जारी है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है। इसी बीच प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अचानक रायपुर पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों मेें हलचल तेज हो गई। कुमारी शैलजा की उपस्थिति में आज सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग चल रही है। मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग ले रही हैं।
अचानक पहुची,चर्चाओं का दौर शुरू
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा के अचानक से यूं रायपुर पहुंचने पर चर्चा है कि दिल्ली हाईकमान का कोई अहम संदेश भी हो सकता है। प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की चर्चा पहले से ही थी। वहीं कुमारी सैलजा के आने की सूचना पहले से नहीं थी, लिहाजा कई मंत्री अपने क्षेत्र में थे, अब वो सीधे रायपुर आ रहे हैं तो कुछ पहुंच चुके हैं। सैलजा बिना कोई आधिकारिक जानकारी दिए मंगलवार को सीधे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। इस मीटिंग में प्रदेश में जारी ईडी की कार्रवाई, शराब घोटाला, कांग्रेस नेताओं पर एक्शन और संपत्ति कुर्की के कारण बने हालातों पर चर्चा हो सकती है।
बैठक के बीच सीएम हाउस से निकले गृह मंत्री
सीएम हाउस में मीटिंग चल ही रही थी कि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बाहर निकले और मीडिया से चर्चा करते हुए बैठक को लेकर जानकारी दी और कहा कि बैठक अभी खत्म नहीं हुई है, अभी भी बैठक जारी है। हालांकि उन्होंने मीटिंग में क्या चल रहा है उसका खुलासा नहीं किया है।

बदले जा सकते हैं पीसीसी चीफ!
खबर है कि इस बैठक में शराब घोटाला, ईडी, कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई और गौठान आदि विषयों पर चर्चा हो सकती है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। क्योंकि इन दिनों उनके बदलाव को लेकर चर्चा का दौर गर्म है। कुमारी सैलजा के अचानक रायपुर पहुंचने से इस बात की भी संभावना है कि वह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का कुछ संदेश लेकर आई होगी। वैसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद ही प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की खबर प्रमुखता से चल रही थी।