नईदिल्ली New Delhi. कर्नाटक में बंपर बहुमत के साथ चुनाव जीतने के बाद सीएम को लेकर खींचतान जारी है। इसबीच पार्टी सूत्रों से पता चला है कि कर्नाटक के अगले CM सिद्धारमैया ही होंगे। सीएम के रूप में सिद्धारमैय्या के नाम पर सहमति बन गई है। मंगलवार शाम तक इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की शाम तक राहुल और सोनिया से मुलाकात होगी। सोनिया गांधी भी शाम तक ही दिल्ली पहुंचेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मीटिंग में शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों से पता चला है कि कर्नाटक में सरकार का फॉर्मूला भी तय हो गया है। सीएम के लिए सिद्धारमैय्या व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम सबसे आगे हैं। इस बीच सिद्धारमैय्या का सीएम बनना तय माना जा रहा है। वहीं डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। साथ ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी जाने की बात सामने आई है। दोनों नेता बेंगलुरू से दिल्ली पहुंच गए हैं और शाम को बैठक में शामिल होंगे।
डिप्टी सीएम बन सके हैं डीके, तीन साल बाद बनेंगे सीएम
पार्टी सूत्रों से पता चला है कि कर्नाटक में डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। साथ ही वे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने रहंगे। सूत्रों से यह भी पता चला है कि कर्नाटक में 3-2 का फॉर्मूला लागू होगा। यानी सिद्धारमैय्या तीन साल सीएम रहेंगे और उसके बाद यह पद वे डीके को दे देंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए डीके राजी हैं और उन्होंने कहा कि तीन साल वे सीएम रहे कोई दिक्कत नहीं लेकिन पार्टी आलाकमान ने जो कहा उस पर विवाद नहीं होना चाहिए। यानी डीके चाहते हैं कि तय समय के बाद सिद्धारमैय्या अपनी कुर्सी छोड़ दे।
