वॉट्सऐप की तरफ से यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर लॉन्च कर दिया गया है। अभी तक यूजर्स केवल वॉट्सऐप ऐप को लॉक कर सकते थे। इसके लिए पाववर्ड और पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब वॉट्सऐप की तरफ पर्सनल चैट को लॉक करने का ऑप्शन दे दिया गया है। मतलब अब पति, पत्नी, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड वॉट्सऐप ओपन होने के बाद भी एक दूसरे की जासूसी नहीं कर पाएंगे। दरअसल अब अगर वॉट्सऐप यूजर्स किसी के साथ पर्सनल बातचीत करते हैं, और चाहते हैं कि इस बारे में किसी दूसरे को न पता लगें, तो वॉट्सऐप यूजर्स उस चैट को हाइड कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैट हाइड होने पर अगर कोई आपका फोन इस्तेमाल भी करता हैं, तो वो आपकी पर्सनल चैट नहीं देख पाएगा। यह पर्सनल चैट लॉक फीचर पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। मतलब इस सीक्रेट चैट को पढऩे के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी।
कैसे ऑन करें WhatsApp चैट लॉक
- WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए अपडेट या फिर डाउनलोड करें।
- इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें और उस चैट पर जाएं, जिसे लॉक करना चाहते हैं।
- फिर उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर या फिर ग्रुप पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको डिस्अपियरिंग फीचर के नीचे Chat Lock फीचर दिखेगा।
- Chat lock पर क्लिक करे इसे इनेबल करना होगा।
- इसके बाद यह चैट फिंगरप्रिंट स्कैनर, पैटर्न या पिन से लॉक हो जाएगा।
- इसके बाद Lock चैट हाइड हो जाएगा।
- चैट लॉक होने के बाद टाइमलाइन में नहीं दिखेगी।
- इसके इस्तेमाल के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- इसके बाद स्टेटस बार के ठीक नीच Locked Chats का ऑप्शन दिखेगा।
- जिस पर टैप करने पर पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद लॉक चैट ओपन हो जाएंगी।