रायपुर Raipur। देशभर में कंप्यूरटर की शिक्षा देने वाली संस्था आईसेक्ट यानी ऑल इंडिया सोसायटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी को छत्तीसगढ़ में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ में सालों से यह संस्था छात्रों को कंप्यूटर एजुकेशन की ट्रेनिंग दे रही थी। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने सोमवार शाम को यह आदेश जारी किया है।
आईसेक्ट पर कार्रवाई को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि लोक लेखा समिति ने अपने 36 वें प्रतिवेदन में इस योजना के दोषपूर्ण क्रियान्वयन के लिए 1.82 करोड़ का अनियमित भुगतान पाया गया। जिस पर विभाग द्वारा संस्था को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन आईसेक्ट संस्था ने समिति के सर्वे को ही अविश्वसनीय बता दिया। इसके बाद समिति ने ही आईसेक्ट को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा की। समिति अनुशंसा पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने सोमवार को आईसेक्ट को ब्लैक लिस्ट करने संबंधी आदेश जारी कर दिया।
