भिलाई Bhilai. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह युवक की हत्या कर दी गई। मंगलवार की रात को आपसी विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक का मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे दिन बुधवार की सुबह बदमाश ने युवक को सिर पर भारी पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद धमधा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धमधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतनामी पारा ग्राम दारगांव निवासी निखिल बंजारे पिता उत्तम बंजारे (20) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। दरअसल एक दिन पहले मंगलवार की शाम को मुकेश मिर्ची नाम के युवक के साथ निखिल बंजारे की किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान गुस्से में आकर निखिल बंजारे ने मुकेश मिर्ची का मोबाइल लिया और उसे तोड़ दिया। इससे मुकेश मिर्ची काफी नाराज हुआ।
रात को वाद विवाद के बाद दोनों अपने अपने घर चले गए। बुधवार की सुबह लगभग 8 से 8:30 के बीच निखिल बंजारे व मुकेश मिर्ची दोबारा मिले। इस बीच दोनों में फिर से विवाद शुरू हुआ। इस दौरान मुकेश मिर्ची ने बड़ा सा पत्थर लिया और निखिल के सिर पर पटक दिया। इससे निखिल लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। इसके बाद मुकेश वहां से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर सूचना मिलने के बाद धमधा पुलिस ने एक घंटे के भीतर तत्परता दिखाते हुए आरोपी मुकेश मिर्ची को गिरफ़्तार कर लिया है।





