राजनांदगांव Rajnandgaun. स्कूटी से विधानसभा जाने वाली राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक बार फिर चर्चा में है। इसबार उनकी चर्चा परिवहन कार्यालय में उनके ड्रामे को लेकर है। दरअसल आरटीओ उड़नदस्ते ने ओवरलोड मालवाहक को पकड़ा तो उसे छुड़ाने के लिए वे राजनांदगांव जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। यहां नियमों का हवाला देते हुए परिवहन विभाग के अफसरों ने मालवाहक को नहीं छोड़ा। इस बाद विधायक छन्नी साहू इतनी बिफर गई कि अपना मंगगलसूत्र उतारकर रख दिया और इसी में चालान काटकर बाकी रुपए वापस मांगने लगी। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा।
दरअसल आरटीओ की उड़नदस्ता टीम द्वारा ग्राम जंगलपुर के पास ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान राजनांदगांव से गैंदाटोला की ओर जा रहे एक मालवाहक को रोका गया। मालवाहक में क्षमता से अधिक 2 टन धान का परिवहन किया जा रहा था। इस पर टीम द्वारा चालान कर उसे जब्त करके राजनांदगांव के जिला परिवहन कार्यालय में खड़ा कर दिया गया। जब इसकी जानकारी विधायक छन्नी साहू को मिली तो उन्होंने फोन पर अधिकारियों से बात की तो उन्होंने मालवाहक को छोड़ने से मना कर दिया।
जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ तब विधायक छन्नी साहू ग्राम सिंघोला में आयोजित कार्यक्रम में थीं। उनके फोन करने से भी अधिकारियों ने गाड़ी नहीं छोड़ी तो वे खुद आरटीओ कार्यालय पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरटीओ अफसरोंने चालान जमा कर गाड़ी ले जाने कहा। तक विधायक छन्नी साहू ने अपना मंगलसूत्र उतारकर रख दिया और चालान की राशि जमा कर लेने कहा। इस दौरान अधिकारी भी सकते में थे। काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा।

इस मामले में विधायक छन्नी साहू ने कहा कि धान परिवहन वाली गाड़ी उनके परिचित की थी और उन्होंने फोन किया तो अधिकारियों ने वाहन छोड़ने से मना कर दिया। विधायक छन्नी साहू ने कहा कि आरटीओ कार्यालय पहुंचने पर चलान पटाने नगद राशि नहीं थी इस लिए मंगलसूत्र उतार कर दे दिया।




