जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में डबरी निर्माण के नाम पर किसान से 10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। लगभग 10 माह पुराने इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी के खिलाफ सरगुजा के पत्थलगांव थाने में भी धोखाधड़ी का मामाला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटर साइकिल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
पत्थलगांव पुलिस ने बताया कि 19 मई 2022 को गाला निवासी करण साय राठिया ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 17 मई 2022 को अज्ञात का फोन आया और उसने जेसीबी से खेत एवं डबरी बनाने की बात कही। करन राठिया को अपने खेत में डबरी बनवाना था तो उसने हामी भर दी। दूसरे दिन अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी लाकर रात 8 बजे से उसके खेत में काम किया। दूसरे दिन 19 मई 2022 को 54 लाख का बिल थमा दिया। इसके बाद डरा धमका कर अपने साथ ले गया और करन राठिया के बैंक से 10 लाख रुपए निकलवाए और लेकर चलता बना। मामले की शिकायत के बाद पत्थलगांव पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
घटना के लगभग 10 माह बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करन राठिया से संपर्क करने वाले का नाम असलम खान है और उसके खिलाफ थाना सीतापुर में धारा 420, 384 के तहत अपराध दर्ज है। इस दौरान पता चला कि पत्थलगांव में किसान से डबरी के नाम पर ठगी करने वाले मामले में असलम खान एवं उसके साथी जुमराती खान एवं सलमान खान की भूमिका सामने आई। इसके बाद पत्थलगांव पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के किसान से ठगी गई रकम को खर्च करना बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम से खरीदी गई दो मोटर साइकिलें जब्त की है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, एसआई चन्द्रकुमार सिंगार, एएसआई संतोष तिवारी, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, पवन पैंकरा, भवानीलाल कहरा, अनिश एक्का, धनसाय राम एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक हरिशंकर राम का विशेष योगदान रहा।




