भिलाई। पेट, आंत, लीवर (गेस्ट्रो) आदि की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर भिलाई में नि:शुल्क परामर्श शिविर को आयोजन किया गया। 6 दिवसीय यह नि:शुल्क परामर्श शिविर 13 मार्च से 18 मार्च तक रोज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। शनिवार को शिविर के अंतिम दिन मरीजों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। शिविर में डी.एन.बी. (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) (पेट, आंत, लीवर एवं एंडोस्कोपिक विशेषज्ञ) डॉ. आशिष पी. दुधे अपनी सेवाएं दी।
अंचल के प्रमुख अस्पताल बीएम शाह हॉस्पिटल में समय-समय पर इस प्रकार नि: शुल्क चिकित्सा शिविर व परामर्श शिवीरों का आयोजन लोगों के लिए किया जाता है। इसी कड़ी में 6 दिवसीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पेट में जलन (Acidity), कब्ज, पाचनशक्ति का कम होना, आहारनली, पेट एवं आंतो की समस्या, लीवर एवं पैंक्रियास की समस्या, खून की उल्टी या शौच में खून आना, बार-बार शौच होना, हेपेटायटिस, पीलीया होना या खाने में रूकावट आदि से जुड़ी समस्याओं के लिए नि:शुल्क परामर्श किया गया। यही नहीं शिविर में सभी जांचो में 50 फीसदी की भारी छूट भी दी थी। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अपनी समस्याए लेकर पहुंचे और अपनी समस्याओं का समाधान पाया।