सोनभद (एजेंसी)। सोनभद्र में कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव में छह मजदूर बह गए। इसमें चार का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में बरामद हुए हैं। इसमें राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया शामिल हैं। इनके अलावा संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
बड़ा हादसा: नाले के तेज बहाव में बहे छह मजदूर, चार के शव बरामद, दो की तलाश जारी

बड़ा हादसा: नाले के तेज बहाव में बहे छह मजदूर, चार के शव बरामद, दो की तलाश जारी
You Might Also Like
Om Prakash Verma
Advertisement