Ambikapur (अंबिकापुर)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत को गई। टहलने निकले बुजुर्ग पर अचानक मधुमक्खियों ने झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग को बचने का भी मौका नहीं मिला। मधुमक्खियां उसके पूरे शरीर पर चिपट गई थी। इस दौरान कुछ युवकों देखा तो उन्हें बचाने का प्रयास किया और मधुमक्खियों को किसी तरह से भगाने के बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना अंबिकापुर शहर से लगे खैरबार क्षेत्र का है। यहां रहने वाले नंदलाल विश्वकर्मा (60) सोमवार शाम को टहलने निकले थे। वे टहल रहे थे इसबीच मधुमक्खियों का झुंड उनतक पहुंच गया और पूरे शरीर से चिपट गए। मधुमक्खियों ने बुजुर्ग को जगह जगह काट लिया। आसपास के लोग मधुमक्खियों से चिपटे बुजुर्ग को देख रहे थे लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद दो युवकों ने कंबल डालकर व पानी बौछार मार कर मधुमक्खियों को भगाया और बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे। मंगलवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत गई।

डॉक्टरों ने बताया कि मधुमक्खियों ने बुजुर्ग को जगह जगह डंक मारा। इलाज कर रहे डॉक्टर भी हैरान रह गए कि मधुमक्खियों ने इतनी बुरी तरह से बुजुर्ग को डंक मारा। मृतक बुजुर्ग के परिवार में केवल उसकी पत्नी है जिसके साथ वह गांव में रह रहा था। बुजुर्ग का पोस्ट मार्टम करने के बाद शव को गावं वालों को सौंप दिया। गांववालों ने मिलकर बुजुर्ग कर अंतिम संस्कार किया।
