स्पोर्ट्स डेस्क(Shreekanchanpath). भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच चल रहा है। मैच का चौथा दिन है और टेस्ट मैच धीरे धीरे ड्रा की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैन्स यह सोच रहे हैं क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंच जाएगी।
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि मौजूदा रैंकिंग के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच ही होगा। मौजूदा टेस्ट मैच के नतीजों से रैंकिंग प्रभावित नहीं होगी लेकिन हां भारतीय टीम मैच जीतती है तो वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। रैंकिंग की तीसरी टीम श्रीलंका भी फाइनल दावेदार है लेकिन इसके लिए श्रीलंकाई टीम को बहुत बड़ा चमत्कार करना होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह है समीकरण
इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी। अब फाइनल के लिए दूसरी टीम की तलाश हो रही है। भारत के अलावा अभी इस रेस में श्रीलंका भी है, उसके लिए यह जगह भरना मुश्किल है। श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज भी काफी हदतक फाइनल का टिकट तय कर सकती है। भारतीय टीम अगर अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करती है, तब उसका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और उसे किसी के नतीजे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होता है या फिर भारतीय टीम की हार होती है। तब टीम इंडिया को श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज़ के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका के लिए क्यों है मुश्किल यहां जाने
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका टीम को इतिहास रचना होगा। श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड को 2-0 से हराता है और इधर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ या भारत की हार होती है, तभी श्रीलंका फाइनल में पहुंच पाएगा। श्रीलंका अगर 1-0 से भी न्यूजीलैंड को हराता है, और इधर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ या भारत की हार होती है, तब भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है। श्रीलंका व न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट में अंतिम दिन न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रही है। यदि यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ड्रा भी कराती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड को उसकी ही जमीन पर 2-0 से हराना होगा जो कि काफी मुश्किल लगता है।