भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पोल्ट्री फार्म में काम करने वाला युवक शाम को अपनी स्कूटी से अपने घर लौट रहा था रास्ते में तेज रफ्तार मैजिक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमनी के पास सीआईएमटी के सामने की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने मैजिक वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप-2 निवासी मोहम्मद हासिम (34) भिलाई चरोदा निगम के गनियारी गांव में पोल्ट्री फॉर्म में काम करता है। रोज की तरह काम करने के बाद शाम 5 बजे के बाद वापस लौट रहा था। अभी वह सोमनी गांव के पास CIMT कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही टाटा मैजिक वाहन CG 07CC 2912 की चपेट में आ गया। हादसे मे हासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने मैजिक वाहन चालक विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मैजिक चालक जामुल का रहने वाला है।




